बदायूँ। जिलाधिकारी दीपक रंजन ने बुधवार को खेड़ा बुजुर्ग व मझिया सोबरनपुर स्थित दो गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार जादौन ने डीएम को अवगत कराया कि खेड़ा बुजुर्ग में गौशाला का संचालन ग्राम सचिव एवं प्रशासक द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में इस गौशाला में 45 गोवंश है। पानी एवं भूसा पर्याप्त मात्रा में है। डॉ0 नितिन कुमार गुप्ता द्वारा टीकाकरण करा दिया गया है। सभी गोवंशो की ईयर टैगिंग की जा चुकी है। गौशाला में कोई भी बीमार गोवंश नहीं है। गोवंश को खाने के लिए बरसीम, चरी और जई बरसीम घास बुवाई जाती है। डीएम ने नेपियर घास बुबाने के निर्देश दिए हैं।डीएम ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभा की भूमि पर हरा चारा बुवाएं, खेत के चारों ओर तारकशी कराई जाएं जिससे पशु न आने पाए, वर्मी कंपोस्ट पिट बनाई जाए, आवारा घूम रहे गोवंशो को पकड़कर गौशाला में रखा जाए। तत्पश्चात डीएम ने मझिया सोबरनपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 50 गोवंश की क्षमता है जिसके सापेक्ष मौके पर बच्चों के साथ 27 पशु ही पाए गए। डीएम ने अन्य क्षेत्रों से गोवंश पकड़कर इसमें रखने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सचिव ईशा सिंह ने डीएम को अवगत कराया कि कुछ लोगों ने ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि लेखपाल से संपर्क कर ग्राम सभा की भूमि को खाली कराए जाए एवं वहां गोवंशों के लिए घास बुवाई जाए। इसके बाद डीएम ने विकासखंड जगत अंतर्गत मझिया में ही स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि पर्याप्त मात्रा में भवन बना हुआ है। इसमें पौधारोपण कराकर इसको संुदर बनाया जाए।