कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला – मुजरिया मार्ग पर एक गांव के समीप दो बाइको की टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए । एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शनिवार की सांय उझानी कोतवाली क्षेत्र के वितरोई कछला – मुजरिया मार्ग पर वितरोई पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक पर सवार ग्राम मुड़सान नगला के रहने वाले विजेंद्र पुत्र दीप सिंह और उनकी मां पतरी देवी घायल हो गई । वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया । सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है ।