बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘हाउस बोर्ड प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय में मुख्य सत्य हाउस, कर्म हाउस, शौर्य हाउस एवं विवेक हाउस के विद्यार्थियों ने अपने-ंउचयअपने हाउस के बोर्ड के लिए विशेष रूप से लेख एवं अन्य प्रेरणादायक चित्रों एवं विचारों के माध्यम से सजाया। बोर्ड प्रतियोगिता के लिए मुख्य विषय था -ंउचय ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमारे विद्यालय में समय-ंउचयसमय पर ‘हाउस बोर्ड प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाता है जिसमें कि हर बार अलग-ंउचयअलग प्रेरणादायक विषय पर विद्यार्थी भिन्न-ंउचयभिन्न प्रकार के लेखों, सुविचारों एवं तथ्यों के साथ तैयारी करते हुए अपने ज्ञान में वृद्धि करते हैं। अपने हाउस के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने की प्रणाली उनमें सहयोग एवं दल की भावना को भी जाग्रत करती है।