कुवरगांव। मामला थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव फकीराबाद का है जहां रहने वाली विधवा मीना पत्नी स्वर्गीय धनपाल सिहं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है। कि गांव के ही दबंग लोग रोशन महेश पाल यशपाल रतीभान आदि ने उसकी कुछ भूमि की फर्जी वसीयत करा कर जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत विधवा महीनों से मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला अधिकारी, तहसीलदार समेत कई दफ्तरों में कर चुकी है न्याय के लिए वह महीनों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है उसका आरोप है कि दबंगों के सामने प्रशासन भी उसे न्याय नहीं दिला पा रहा है थक हार कर उसने न्याय ना मिलने पर थाने में बच्चों के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।