उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में सी0बी0एस0ई0 के कैंपेन ’वन चाइल्ड वन प्लांट’ के अंतर्गत विद्यालय में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। यह कैंपेन बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। बच्चे स्कूल में तथा घरों में पौधारोपण कर उनकी देखभाल अच्छी तरह से कर सकेंगे। इससे जहाँ एक ओर वे प्रकृति प्रेमी बनेंगे वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भूमिका दे सकेंगे। विद्यालय के विस्तृत प्रांगण में विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह तथा कक्षाध्यापक, कक्षा अध्यापक की देखरेख में पौधारोपण किया। विद्यार्थी पौधारोपण करते समय बहुत उत्साहित थे वे पौधों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछ रहे थे।