बदायूँ में एक तरफ पौधरोपण के दावे तो दूसरी ओर धरातल पर अवैध कटान तेज रफ्तार से

मुजरिया। शासन एवं प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर हरे भरे वृक्षों को ग्राम पंचायत स्तर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष के स्तर से दो दो सौ पेड़ों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।वहीं पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से लकड़ी ठेकेदार माफियाओं के साथ सौदा करके हरे-भरे वृक्षों का अवैध कटान करा रहे हैं।

थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कटिया केसर में तथा तहसील क्षेत्र बिल्सी वन विभाग क्षेत्र 1 रेंज क्षेत्र सहसवान के अंतर्गत आने वाले गांव कटिया केसर में चक मार्ग पर खड़े नीम के पेड़ एवं खेत में खड़े आम नीम तथा शीशम के हरे भरे वृक्षों जो प्रतिबंधित प्रजाति में आते हैं उनको बेरोकटोक वन विभाग की बिना परमिशन के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायत व राजस्व लेखपाल की बिना नीलामी के दौरान चक मार्ग के पेड़ों का अवैध कटान एवं चकबंदी लेखपाल विनीत कुमार सिंह के सहयोग से चक मार्ग के पेड़ों का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे वृक्षों का लकड़ी माफिया ठेकेदार आफताब सहसवान से सांठगांठ करके कटवा दिया गया है। जबकि राजस्व लेखपाल ने किसी भी नीलामी ना होने की बात कही है ।जिम्मेदार विभाग नीम शीशम आम के हरे भरे वृक्षों का अवैध कटान में लिप्त पाए गए हैं। क्षेत्र में इनकी घोर निंदा की जा रही है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा एक अभियान के तहत प्रत्येक विभाग एवं ग्राम पंचायत हरे भरे वृक्षों को लगाने का क्रम जारी रहता है वहीं पर वन विभाग व पुलिस विभाग तथा चकबंदी लेखपाल के द्वारा सांठगांठ करके अवैध कटान को बढ़ावा दिया जा रहा है उल्लेखनीय है की गांव के चक मार्ग पर खड़े हरे-भरे नीम के वृक्ष का अवैध कटान चकबंदी लेखपाल विनीत कुमार सिंह ने किसानों के वृक्षों को बता कर लकड़ी माफिया ठेकेदार को किसान धर्मवीर के द्वारा सौदा तय कर दी गई थी जिसको ठेकेदार ने अवैध रूप से आनन-फानन में अवैध रूप से कटवा लिया गया था वही कटैया केसर के रहने वाले खुशीराम ने आंबा नीम के पेड़ों को ठेकेदार के द्वारा सौदा तय करके अवैध रूप से कटवा लिया गया था।

जहां पर दर्जनों हरे भरे पेड़ों का नीम शीशम आम जैसे प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे वृक्षों का बिना परमिशन के अवैध कटान रोकना वन विभाग एवं पुलिस विभाग का दायित्व बनता है ।ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना देने के उपरांत वन विभाग से विनीत कुमार वनरक्षक घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर ट्रैक्टर में भरी हरे भरे वृक्षों की कटी हुई लकड़ी को देखकर चक मार्ग पर पड़े कटे हुए नीम के लकड़ी को नापतोल करके ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम करके ही चले गए ।वनरक्षक की उपस्थिति में दो ट्रैक्टर अवैध कटान की घटनास्थल से भिजवा दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नीम आम शीशम के हरे भरे वृक्षों का अवैध कटान की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है जानकारी करके जांच उपरांत उक्त अवैध कटान करने वाले ठेकेदार बा लकड़ी मालिक के विरोध वैधानिक कार्रवाई करेंगे। राजस्व लेखपाल ममता यादव ने बताया की ग्राम पंचायत कटैया केसर मैं किसी प्रकार की कोई चक मार्ग पर खड़े वृक्षों की नीलामी नहीं हुई है यह मेरे संज्ञान में है। चकबंदी लेखपाल विनीत कुमार सिंह ने बताया
की चक मार्ग पर खड़े पेड़ नीम के जो हरे भरे हैं उनको कटवाने का हक किसानों का है किसानों ने विक्रय कर दिया मेरे सामने विक्रय किया गया है इसमें किसी का कोई दोष नहीं है नीम के हरे भरे वृक्षों को काटना कोई दोष नहीं है। ग्राम प्रधान पति कटैया केशर विपिन मिश्रा ने बताया कि मैं 2 दिन से उझानी में रुका हूं मेरे संज्ञान में मेरी ग्राम पंचायत में हो रहे हरे-भरे वृक्षों के अवैध कटान का कोई जानकारी नहीं है जब गांव पहुंच कर तब बताऊंगा तहसीलदार बिल्सी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में ग्रामसभा की संपत्ति पर किसी प्रकार की नीलामी का कोई निर्देश आदेश पारित नहीं हुआ है। वन प्रभागीय निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया की वन विभाग की टीम को घटनास्थल अभी भेजेंगे वन विभाग की टीम मैं विनीत कुमार वनरक्षक घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करेंगे।