उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला व्यक्ति अपनी बाइक की सर्विस कराने जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के गांव के समीप कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की दोपहर एक बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव के रहने वाले मशरूफ खान (60) पुत्र मेहदी हसन बाइक द्वारा बाइक की सर्विस कराने जा रहे थे। वह जैसे ही थाना क्षेत्र के बदायूँ मार्ग पर वसोमा गांव के पास हीरो एजेंसी के समीप पहुंचे तभी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मशरूफ खान घायल हो गए । हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।