उझानी । बरसात होने के बाद नगर के कई मौहल्लों में जलभराव हो गया जिससे लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर गया । जलभराव के कारण लोग अपने घरों से निकलने को दुश्वार हो गये । वहीं लोगों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ा ।सोमवार को बरसात होने की वजह से नगर के स्टेशन रोड, गंज शहीदां के नालों में भरी गंदगी के कारण नाले ओवर फ्लो हो गए जिससे जगह – जगह पानी भर गया । वहीं सड़के फुटपाथ नीच होने के कारण व कुछ गलियां नीची होने की वजह से गलियां तालाव बन गई वहीं गलियों का पानी लोगों के घरों में भरने लगा । गलियों में पानी भरे होने की वजह से लोगों का अपने घरों से निकलना दुश्वार हो गया ।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बरसात से नगर के कछला रोड, मौहल्ला नझियाई, नगरीय अस्पताल, पठान टोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली आदि कई स्थानों पर पानी भर गया ।अस्पताल के मेन रोड पर पानी भर जाने से अस्पताल जाने वाले स्वास्थकर्मियों व मरीजों को पानी से होकर गुजरना पड़ा । वहीं नगर के कछला रोड पर दुकानों के आगे जलभराव से तालाव जैसी स्थिति बन गई । जिसके कारण दुकानदारों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं दुकानदारों ने बताया कि हर बारिश में उनकी दुकानों के आगे तालाब बन जाता है और पानी उनकी दुकानों के अंदर घुस जाता है वहीं पानी भर जाने से कोई ग्राहक सामान खरीदने नहीं आता है जिससे उनका भारी नुकसान होता है ।