उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय एक विवाहिता आग से झुलस गई। विवाहिता को आग से झुलसा देख परिजन आनन फानन में उसे लेकर उझानी सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने झुलसी विवाहिता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। रविवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव कुदरतगंज की रहने वाली ऊषा देवी (30) पत्नी हरि राम घर में आग के चूल्हे पर खाना बना रही थीं तभी अचानक ऊषा देवी को दौरा पड गया और खाना बना रही ऊषा देवी का पैर चुल्हे में चला गया जिससे ऊषा देवी का पैर बुरी तरह झुलस गया । परिजन आग से झुलसी विवाहिता को जमीन पर पड़ा देख आनन फानन में एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने आग से झुलसी ऊषा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।