बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का लाइव प्रसारण दिखाया गया इस अवसर पर पीएम मोदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविदों, क्षेत्र के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, स्कूलों, उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के शिक्षकों तथा छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में अपनी अंतर्दृष्टि, सफलता की कहानियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और इसे आगे ले जाने के लिए रणनीतियों पर काम करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र उच्च शिक्षित,प्रशिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा,नीरज चौहान,प्रवीण मिश्रा,अरुण सक्सेना,अश्वनी शर्मा परवेज आलम,पीसी शर्मा, अनुमोल शर्मा,डॉ प्रमोद शर्मा,यशपाल सिंह दुर्गेश शर्मा उपस्थित रहे।