उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक भैंस चराने गया था । तभी खेत में पानी भरे गहरे गडडे में युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी । आज सुबह युवक का शव पानी भरे गहरे गडडे में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के सिरसौली गांव का रहने वाला जितेंद्र (22) पुत्र अमर सिंह भैंस चराने गया था । भैंस चराने गया युवक जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और वह उसकी तलाश में निकल पड़े, लेकिन जितेंद्र का कहीं कोई पता न चला । शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग जितेंद्र का शव खेत में गहरे पानी के गडडे में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई । मृतक के भाई ने बताया कि सिरसौली गांव में शकील ने कैलाश का खेत लिया था और उसमें से मिट्टी उठाकर गड्ढा कर दिया । शकील धान की भुसी का काम करता है और धान की भुसी में मिट्टी मिलाकर बेचता है जिस कारण उसने खेत से मिट्टी उठाई थी। गड्ढा होने के कारण उसमें पानी भर गया और खेत में पानी भरे गडडे में डूबकर उसके भाई की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।