कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में विद्युत कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल पर तारों की खिंचाई की जा रही थी। तभी अचानक एक विद्युत पोल टूटकर झोंपड़ी पर गिर गया। जिससे झोपड़ी व उसमें रखा सामान टूट गया वहीं झोंपड़ी में बैठी किशोरी घायल हो गई । परिजनों ने आनन – फानन मे घायल किशोरी को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने किशोरी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शुक्रवार की दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव पंखिया नगला में विद्युतकर्मी विद्युत पोलों पर पड़े खुले तारों की जगह मोटी विद्युत केविल डाल रहे थे । विद्युत केबिल डालते समय अचानक विद्युत पोल नीचे से टूटकर इरफान अली की झोपड़ी के ऊपर गिर गया जिससे झोपड़ी के अंदर बैठी इरफान अली की 15 वर्षीय बेटी गुलबाग गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं झोपड़ी में रखा सामान टूट गया। इरफान अली ने बताया विद्युत पोल पर गिरने के बाद विद्युतकर्मी वहा से फरार हो गए । परिजनों ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाहां चिकित्सकों ने किशोरी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।