बिल्सी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में “कारगिल विजय दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचारों एवं अपने भाषण के माध्यम से विद्यालय का वातावरण देश-प्रेम से भर दिया। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कारगिल विजय दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि आज कारगिल दिवस है यानि ऐसा दिन जब देश का हर नागरिक भारतीय होने पर गर्व करता है। 3 मई 1999 को शुरू होने वाला कारगिल युद्ध आज ही के दिन यानि 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को उन शहीदों की याद में मनाया जाता हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। इस कार्य के लिए भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन विजय’ प्रारंभ किया गया था और ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता के बाद इसे ‘कारगिल विजय दिवस का नाम दिया गया। अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में मई के महीने में कश्मीर के कारगिल जिले से प्रारंभ हुआ था, इसीलिए इसे कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है। मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसी रहेंगी। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।