म्याऊं। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम गौतरा पट्टी भौनी निवासी तसब्बर ने अपनी बेटी आसमा की शादी दिल्ली निवासी हसन के साथ तीन वर्ष पूर्व कर दी थी करीब डेढ़ साल से बेटी आसमा और उसके पति हसन भी गौतरा में हो रहने लगे थे पंद्रह दिन पूर्व आसमा ने दो जुड़वा बच्चे एक लड़की अलशिफा और लड़का रिहान को जन्म दिया था पति हसन ने बताया जब से बच्चे पैदा हुए थे तब से घर में रोज जंगली बिल्ली आ जाती थी और हम लोग बिल्ली को बहा देते थे लेकिन रविवार रात को किसी समय जंगली बिल्ली ने मां के पास सो रहे बच्चे रिहान को मुंह में दबाकर उठा ले गई जब आसमा की आंख खुली वह चीख पड़ी शोर सुनकर पति हसन बिल्ली के पीछे दौड़ा तो बिल्ली ने छत से ही बच्चे को छोड़ दिया जिससे बच्चा जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ये देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया फिलहाल थानाध्यक्ष उसावां रामेंद्र सिंह ने बताया ये दुखद घटना है जिसमे किसी व्यक्ति की कोई गलती नही है।