शाहजहापुर। एस एस कॉलेज के छात्र अनुशील पाल ने इतिहास विषय में जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करके महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है । अनुशील पाल ने वर्ष 2017 में एस एस कॉलेज से बी कॉम ऑनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की। इसके बाद वर्ष 2022 में एस एस कॉलेज से प्रथम श्रेणी में एम ए इतिहास की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद अनुशील यूपीएससी और नेट की तैयारी के लिए प्रयागराज चले गए। एक वर्ष तयारी करने के बाद वह 2023 में नेट की परीक्षा में बैठे और पहली बार में ही इतिहास विषय से जुनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने में सफ़लता प्राप्त की। इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने गुरु प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ विकास खुराना, डॉ पद्मजा मिश्रा और अपने माता-पिता का आशीर्वाद बताया। उनके पिता ओमेंद्र पाल ने भी एसएस कॉलेज से ही बीकॉम पास किया था। वर्तमान में वह बरेली मोड़ की आवास विकास कॉलोनी स्थित एलआईसी कार्यालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आर के आजाद , कला संकाय अध्यक्ष डॉ आलोक मिश्रा, डा दीपक सिंह, डॉ धर्मवीर सिंह,डा बरखा सक्सेना , डा देवेंद्र सिंह और डा कमलेश गौतम आदि ने अनुशील की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।