बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज गौशाला का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान गौशाला में जगह-जगह गंदगी / अव्यवस्था पायी गयी और गौवंशो के लिए हरा चारा भी उपलब्ध नही पाया था। जिस पर गौशाला में लगे कर्मचारी शारिक अनुचर को गौशाला कार्य के प्रति उदासीनता बरतने एवं गौशाला में गौवंश के लिए हरा चारा आदि न होने पर मुशाहिद अली लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। इसके अलावा चेयरमैन फात्मा रज़ा ने कहा कि सहायक अभियन्ता (जल) नगर में पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखे एवं पाइप लाइन लीकेज की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सही कराया जाये। नगर में सफाई व्यस्था पूर्णतया सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित सफाई निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया तथा नगर की पथ-प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रकाश अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक चौराह एवं मार्गों पर स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।