बदायूँ। सावन के पावन महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त कछला से जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच के नगर सह संयोजक शिव ओम मथुरिया के द्वारा कछला से 51 लीटर गंगाजल भरकर पैदल अपने कार्यकर्ताओं के साथ बदायूं पहुंचे। जिनका रास्ते में संकट मोचन बालाजी मंदिर के सामने केसरी नंदन अल्पाहार पर नगर संयोजक लवलेश साहू व प्रांतीय सह संयोजक नितिन कामथाना ने फूल बरसाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमें कपिल शर्मा दीपक शर्मा हरिशंकर मथुरिया हरिओम मथुरिया सुशील साहू लोकेश शर्मा सुनील गुर्जर शिवम मौर्य करण साहू आदि कार्यकर्ता शामिल थे। बाद में शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया।