कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला के एक आश्रम में रहने वाले महन्त का उनका ही कार चालक उनकी हजारों रुपए की नकदी समेत सोने – चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। महन्त ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में स्थित श्याम सुंदर गिरि आश्रम मे रहने वाले बाल योगी नागा बाबा महन्त ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जिला संभल थाना आदमपुर क्षेत्र के ग्राम कोकापुर सोधन निवासी रामखिलाडी पुत्र जीतपाल उनकी इनोवा कार का चालक है। शनिवार सांय रामखिलाडी आश्रम की अलमारी में रखी उनकी झोली से 70 हजार रुपए की नकदी, एक सोने की लर, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी का कड़ा, गाड़ी के कागजात व चाबी चुराकर फरार हो गया । महन्त ने बताया सामान चोरी देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । वहीं महन्त ने पुलिस को चोरी की नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।