सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का जलवा कायम है। भारतीय जोड़ी ने पहली बार कोरिया ओपन के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 17-21, 21-13, 21-14 से शिकस्त दी। सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले सेट में भारतीय जोड़ी को 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद सात्विक और चिराग ने खिताबी मुकाबले में जोरदार कमबैक किया। दूसरे सेट को सात्विक-चिराग 21-13 से अपने नाम करने में सफल रहे, तो तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 21-14 से जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दुनिया की नंबर एक जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को फाइनल मुकाबले में मात देते हुए पहली बार कोरिया ओपन के खिताब को अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने तीसरे सुपर 500 टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है। इससे पहले दोनों ने थाईलैंड ओपन और योनेक्स सनराइस इंडिया ओपन के खिताब को अपने नाम किया था। इस साल सात्विक-चिराग ने स्विस ओपन और इंडोनेशिया ओपन के बाद तीसरे टाइटल पर कब्जा जमाया है। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में भी धमाकेदार अंदाज में जीत का स्वाद चखा था। भारतीय जोड़ी ने चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग को 21-15, 24-22 से मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था।