उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में रहने वाला बाइक सवार युवक डीजे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शुक्रवार की सांय 7 बजे के आसपास उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला कस्बे के वार्ड नम्बर एक में रहने वाले रामू (33) पुत्र ज्येंद्र बाइक द्वारा जा रहा था तभी कछला में ढाबे के पास डीजे से टकराकर बाइक सवार रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन -फानन में परिजनों ने रामू को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।