उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति का शव पड़ोस के गांव में मक्का के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सांय 5 बजे के आसपास उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जनुईया के रहने वाले फूल सिंह (55) पुत्र बनवारी का शव पड़ोस के गांव सिद्ध नगला में हेम सिंह के मक्का के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को 11 बजे खाना खाने के बाद घर से निकले थे और शाम को सिद्ध नगला गांव में हेम सिंह के मक्के के खेत में फूल सिंह का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फूल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।