उझानी।नगर के एक मौहल्ले में गये युवक ने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर अपने दोस्त से मिलने घर चला गया।युवक जब वापस लौटा तो बाइक नदारद पाकर युवक ने पीआरवी 112 व कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी है।
रविवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बाजारकला निवासी रॉबिन पुत्र दिनेश चन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त मौहल्ला पठान टोला निवासी विशाल पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता के घर गया था उसके दोस्त की बहन की शादी है इसलिए वह बाजार से सामान खरीदकर घर में देने गया था।घर के बाहर वह अपनी बाइक स्पलेंडर प्रो UP24 Q5696 खड़ी कर गया जब वह वापस लौटा तो घर के बाहर बाइक नदारद देख उसे बाइक चोरी का एहसास हुआ और उसने बाइक चोरी की सूचना पीआरवी 112 को दी।बाइक को काफी तलाशने के बाद उसका कोई पता न चला तब थक हारकर रॉबिन ने बाइक चोरी की थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।