उझानी।रविवार को गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति की तरफ से बाँके बिहारी कन्या महा विद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक ” आर्ट ऑफ लिसनिंग ” था।प्रतियोगिता का शुभारंभ गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के फाउन्डर राजन मेंदीरत्ता,भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुजाता माथुर,कोच इकबाल अहमद व बाँके बिहारी कन्या महा विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने श्री गुरु नानक देव के कथन “सुणिऐ लागे सजह ध्यान” को ध्यान में रखते हुए महा विद्यालय की छात्राओं के सामने अपने विचारो को उत्कृष्ट ढंग से प्रदर्शित करने को प्रतियोगिता का आयोजन किया।सभी प्रतिभागी छात्राओ द्वारा सुनने की कला पर प्रर्दशन कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।
प्रतियोगिता में छात्राओ द्वारा बताया गया कि न सुनना भी एक बीमारी है जिससे दुनिया का प्रत्येक इंसान ग्रस्त है जिसकी वजह से हम अपना आत्मसात नहीं कर पाते और परमात्मा से दूर हो जाते हैं।संस्था के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता ने सुनने की कला पर जप जी साहिब की पंक्तियों के बारे में बताकर छात्राओं को सुनने के फायदे बताये। प्रतियोगिता में पल्लवी बी०ए० प्रथम वर्ष अब्बल रहीं जबकि प्रथम वर्ष की छात्रा मिताली चाँदना द्वितीय स्थान वहीं द्वितीय वर्ष बी०ए० की छात्रा प्रियांशी माहेश्वरी तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता में रोशनी,मधु,आकांक्षा,लक्ष्मी शाक्य,लक्ष्मी,अंकिता श्रीवास्तव आदि छात्राओं ने भी भाग लिया।विजेता छात्राओं को गूँज के चेयरमैन पं० किशन चन्द्र शर्मा व ओम थरेजा ने पुरुस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरुस्कार दिया।