उझानी। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाला युवक बस द्वारा अपने घर आ रहा था तभी रास्ते मे उसे जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना दिया। वहीं बस उसे रास्ते में उतारकर चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बुधवार की सुबह कस्बा उझानी के मौहल्ला अयोध्यागंज में रहने वाला शिवम (18) पुत्र मेहरबान सड़क किनारे नशे की हालत में पड़ा था । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । परिजनों ने बताया वह दिल्ली से चला था और बस में रास्ते में जहर खुरानी का शिकार हो गया। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । परिजनों ने बताया उन्हें पुलिस ने सूचना दी थी।