उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे वहीं मायके पक्ष ने ससुरालियो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के ग्राम धनीपुर के रहने वाले किशनलाल ने अपनी 25 वर्षीय बेटी बबली की शादी उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव तौलकपुर के रहने वाले लोकी सिंह के बेटे पप्पू के साथ 3 जुलाई 2022 को शादी हिंदू रीति रिवाज से की थी। मायके पक्ष ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बबली से सोने की अंगूठी, सोने की चैन और बाइक की डिमांड कर उसे प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत बबली ने अपने माता-पिता से की तो पिता किशनलाल ने ससुरालियों को समझाया और अपनी मजबूरी बताई। मृतका बबली के पिता किशनलाल ने बताया कि मंगलवार शाम को हद तब हो गई जब ससुरालियों ने दहेज की खातिर बबली को लाठी डंडे से मारा पीटा और फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी। किसी तरह मायके वालों को बेटी की मौत की सूचना मिली तो सभी लोग बबली के ससुराल जा पहुंचे तो वहां ससुराल वालों ने बताया कि बबली के पेट में दर्द था और उसकी मौत हो गई। बबली 4 माह की गर्भवती भी थी। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।