जिला कांग्रेस कांवड़ सहभागिता समिति राजीव गांधी जयंती पर कछला से जल लाकर जलाभिषेक करेगी

बदायूँ। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर एवं जिला कांग्रेस कावड़ यात्रा सहभागिता समिति के संयोजन में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कांवड़ सहभागिता समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया की 20th अगस्त 2023 को राजीव गाँधी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के 121 सदस्यों द्वारा कछला भाग्य नगर से गंगाजल लाकर पदयात्रा करते हुए शंकर भगवान का जलाभिषेक बदायूं के प्रसिद्ध मंदिर गुरुवाणी मंदिर पर किया जाएगा 20 अगस्त की प्रातः 6:00 कांग्रेस कार्यकाल कार्यालय से कार्यकर्ता अपने वाहनों से कछला गंगा घाट भागीरथ नगर पहुंचेंगे और वहां पर गंगा स्नान करके शंकर भगवान के अभिषेक के लिए जल लेकर प्रातः 9:00 प्रस्थान करेंगे और रात को सभी पदयात्री बहेड़ी के पास महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह के गेस्ट हाउस सिंह वेंकट हाल में विश्राम करेंगे तथा 21 अगस्त को प्रातः बदायूं शहर के प्राचीनतम शंकर भगवान के मंदिर विरूआ बाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। बैठक में उक्त कावड यात्रा करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। बैठक में कावड़ यात्रा के लिए 21 लोगों की कावड सहभागिता कमेटी गठित की गई है जिसमें सभी कांग्रेसी जन सहयोग करेंगे तथा श्रवण मास में प्रत्येक रविवार व सोमवार को कावड यात्रा करने वाले लोगों की सहायता हेतु निश्चित स्थानों पर सहायता कैंप लगा कर अपना योगदान देंगे। जिलाध्यक्षओमकार सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया की जनहित में कावड यात्रियों के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर है, तथा हर संभव योगदान देने हेतु तैयार है।

बैठक में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सुरेश सिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष श्री आतिफ खान,जिला उपाध्यक्ष श्री सोमेंद्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव डॉ राम रतन पटेल sc-st कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया जिला महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दहगंवा राजवीर सिंह सालरपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री मोर ध्वज राजपूत, , महिला उपाध्यक्ष उपासना चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्या व पूर्व प्रत्याशी 115- विधान सभा बदायूँ रजनी सिंह बागी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य इगलास हुसैन, सोशल मिडिया महासचिव शशांक राठौर, प्रदेश सचिव सोशल मिडिया श्री राहुल डी चौहान, अरविंद यादव, अज़हर हुसैन आदि शामिल रहे।