आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा,मिशन शक्ति एंव साइबर सुरक्षा को जागरूक किया
बदायूं। आसिम सिद्दकी मेमोरियल पीजी डिग्री कालेज में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा,मिशन शक्ति एंव साइबर सुरक्षा पर आधारित वृहद जन जागरूक संगोष्ठी एंव रैली का आयोजन किया गया। इसमें बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या सिंह, बरेली रेंज के आईजी डा0 राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में तथा डीएम मनोज कुमार एवं एस एस पी डा0 ओ0 पी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व कालेज के अध्यक्ष नवेद सैय्यद द्रारा कर की गई। प्रारंभ में कालेज के अध्यक्ष नवेद सैय्यद ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्थान ग्रहण करवाया। ए0आर0टी0ओ अमरिश, सी0ओ0 ट्रैफिक उनकी टीम द्रारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला की गई।
जिसमें उन्होने उपस्थित सभी बन्धुओ को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक रहने व समाज को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। मिशन शक्ति की कार्यशाला में इंस्पेक्टर महिला थाना सीमा सिंह व डी0पी0ओ0 ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया। साइबर सुरक्षा की कार्यशाला मे साइबर सुरक्षा प्रभारी सुरेन्द्र सागर ने साइबर ठगी के बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्रारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत निकाली गई रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। सभी अतिथियों ने पक्षी बचाओ मुहिम के तहत चिड़ियों को दाना व पानी के पॉट में दाना-पानी डाला पर्यावरण सुरक्षा के तहत सभी अतिथियो ने पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित व हरा-भरा बनाये रखने का संदेश दिया।
सभी अतिथिओं ने आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी0जी0) महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ द्रारा बनाई विभिन्न विषयों पर रंगोली को देखा व उनकी सराहना की महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने मिशन शक्ति पर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर सभी को मनमोहित किया। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कालेज के अध्यक्ष नवेद सैय्यद ने कहा आसिम सिद्दकी कालेज आये दिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्रस्तुत कर रहा है। उन्होने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से छा़त्र-छात्रा़ओ में नयी ऊर्जा का संचार होता है जो छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने में योगदान देता है। उन्होने सभी छात्र-छात्रओ को सलाह दी कि वक्ताओ द्रारा साझा किये गये अनुभवों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करे और लाभान्वित हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एस एस पी डा0 ओ0पी0 सिंह ने अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा कर जीवन में कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम की सराहना कर सभी को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में बड़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की सलाह दी। आई0जी0 डा0 राकेश सिंह ने विचार व्यक्त करते हुये सभी का उत्साह वर्धन किया मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुये कहा आधुनिक भारत की नारी प्रत्येक क्षेत्र मे पुरूषों के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर देश के विकास में बराबर का योगदान दे रही है।
उन्होने कार्यक्रम की सरहना करके सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्र-गान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रंबधक जोयेब अली सैय्यद, डाइरेक्टर जोया सैय्यद, प्रबंध समिति के सदस्य सालिम फरशोरी, सलमान साहब हुम्मी, रोमार हाशमी महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खाँन, एंव महावि द्यालय के प्रोफेसर , अफसार अहमद , अभिषेक दिनेश चन्द्र , नवेद अहमद , मो0 सोहेल , मीना मिश्रा, रितिका पंत, जेबा जमीर, समरा साजिद, उमरा खान, वर्षा वैश्य, फरिहा हसन, परमेन्दर कुमार वर्मा, सिमरन गुप्ता , वसीमउद्दीन , शिफा खान, फुआद अख्तर सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।