बदायूँ नगर पालिका के सभासदों ने बुल्डोजर से घर ढहाने का डर दिखा कर गरीब महिला से डेढ़ लाख ऐंठे

बदायूँ। शहर के मोहल्ला कारमेकलगंज निवासी अकील अहमद की पत्नी नसीम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर डेढ़ लाख रुपए घूस वसूलने वाले पालिका सभासदों की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। गरीब महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उसके पति चटाई बुनकर बेचने का कार्य करते है। जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता है। मेरे पांच बेटियां है। पति की कमाई से बहुत मुश्किल से गुजारा होता है। मेरे घर में कमरे की छत पर लाल पटिये पडी थी जो बरसात के कारण गिर गयी। जिससे मेरे परिवार को रहने में बहुत परेशानी होने लगी। इस कारण मैने अपने कमरे पर लेन्टर डालने की अनुमति नगर पालिका बदायूँ से मांगी थी।पालिका कर्मचारियों ने घर के कागजात मांगे जो छत गिरने के कारण मलवे में कहीं दब गये थे। इसलिए घर से संबंधित कागजात दिखाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों से कुछ समय मांगा। पिछले सप्ताह बारिश अधिक होने के कारण मैने उधार कर्ज लेकर कमरे की जो छत गिर गई थी उस पर बहुत मजबूर होकर लेटर डाल लिया। पत्र में लिखा है कि 15 जुलाई शनिवार को रात लगभग 8.00 बजे 5-6 व्यक्ति मेरे घर पर आये जिनमें दो लोगों ने अपना नाम रवि तथा मोहित सक्सेना बताया तथा रवि ने कहा हम नगर पालिका के सभासद है तथा मोहित सक्सेना को भी सभासद बताया। रवि कहने लगे तुमने लेन्टर कैसे डाल लिया हम तुम्हें व तुम्हारे लड़के को जेल भेज देगें। वरना हमें तीन लाख रूपया दो। रवि के सभी साथियों ने हमें व हमारे परिवार को बेहद डाराया धमकाया । अबरार सभासद भी मौके पर पहुँचे हम और हमारा परिवार बहुत डर गया। रवि व मोहित ने अगले दिन रविवार को पालिका में अपने कागजात समेत आने को कहा। हम और हमारा परिवार जब रविवार को पालिका में पहुॅचे पालिका के (सभासद व आगंतुक कक्ष) में 8-10 लोग बैठे थे जो अपने आप को मैम्बर बता रहे थे। राजा सभासद, रवि समासद, मोहित सभासद अबरार सभासद समेत कई सभासदों जिन्हें सामने आने पर पहचान लूंगी ने मुझे फिर बहुत डराया धमकाया तथा तीन लाख रूपये मांगे फिर। कहने लगे 2 लाख रुपये दे दो तब हम तुम्हारा लेंटर नहीं तोड़ेगें। वरना हम बुल्डोजर से तुम्हारा पूरा घर तोड़ देंगे और तुम्हारे परिवार को जेल भेज देगें। हम बहुत डर गये चूँकि रविवार को पालिका की छुट्टी थी इन लोगों के अलावा हमारी पालिका में कोई सुनने वाला नहीं था हमने उधार लेकर 50 हजार रूपये रवि सभासद, मोहित सभासद को दिये।दिन रविवार को श्याम बाबू सभासद ने फिर हम पर दवाब बनाया और कहा मैने सभासदों से बात कर ली है 1.50 लाख रूपये में तुम्हारा काम निपट जायेगा। हम पालिका से तुम्हारे कागजात व नक्शा बनवा देगें हमने व्याज पर पैसा लेकर एक लाख रूपये श्याम बाबू (सभासद पति) को दिऐ। आज जब हम उपरोक्त सभासदों से अपने कागज मांगने गये तब वह टालमटोल करने लगे। और कहने लगे यह प्रकरण अगर तुमने किसी को बताया तब हम तुम्हारे परिवार का नुकसान कर देगे। गरीब महिला ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा है कि बहुत गरीब परिवार से है। इस पूरे प्रकरण की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करे। दोषी सभासदों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण (नगरपालिका अधिनियम 1916) में प्रवाधान के तहत दोषी सभासदों की सदस्यता समाप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करे। ताकि सभासद भविष्य में कोई भ्रष्टाचार नहीं कर सके।