उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार टैम्पो बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दोनों युवकों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवकों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। रविवार की सांय 6 बजे के समीप बदायूँ के सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला ब्रह्मपुरा के रहने वाले गौरव (26) पुत्र लज्जाराम व शेखर (24 ) पुत्र किशन स्कूटी द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला से अपने घर वापस जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम छतुईया के समीप पहुंचे तभी अज्ञात टैम्पो स्कूटी सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे स्कूटी पर सवार गौरव व शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवकों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने युवकों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।