कछला। गंगा घाट पर डी०पी०ओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा मैया को स्वच्छ रखने के लिए सबसे पहले हमें खुद से शुरुआत करनी होगी। गंगा सेवक के रूप में बरेली से गंगा स्नान करने आए डॉ अवनीश मौर्य जी ने कहा कि गंगा मैया को स्वच्छ रखने के लिए हमको अपनी सोच बदलनी चाहिए और कहा जब जब मुझे समय मिलेगा मैं बरेली से आकर श्रम दान में सहयोग करूंगा । प्रशासनिक सहयोग पर पहुचे कछला चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी ने स्वयंसेवकों को एवं गंगा भक्तों को संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान चलाने की स्तिथि आने का मुख्य कारण है कि हमने अपनी संस्कृति को छोड़कर विदेशी संस्कृति को अपनाया है। आज़ से वर्षों पहले मिट्टी के बर्तन हुआ करते थे जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं हुआ करते थे अब प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले तो हम और आप ही हैं। इस अभियान में गंगा स्वंय- शिखा, आयुष, अयान,जेबा, अंजलि,सलोनी, बबीता,ममता, विनीता, शिवानी, छाया, कुमकुम, पूर्वी, डॉ अवनीश मौर्य भागीरथी घाट कछला पर तैनात स्वास्थ्य विभाग से डॉ० महेश प्रताप, स्टाफ नर्स पिंकी, एoएनoएम केशववती के अलावा सभी आस पास के क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी- ज्योति कश्यप भी मौजूद रहीं।