न्यूरिया। टनकपुर हाईवे पर स्थित ग्राम पिपरिया अगरु में कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम भांजाई निवासी जगदीप अपनी पत्नी व बेटे के साथ पोलीगंज अस्पताल जा रहे थे दूसरी ओर से न्यूरिया से पीलीभीत की ओर पूरनपुर कोतवाली के ग्राम पिपरिया भजा निवासी राजीव 27 बर्षीय मोटरसाइकिल से आ रहा था कार व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी हुई कार व मोटर साइकिल की टक्कर से मोटर साइकिल चालक राजीव गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पर हल्का इंचार्ज राकेश वल्लभ मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया कार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रिपोर्टर सुमित राठौर