बदायू। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया। पौधारोपण सप्ताह के प्रथम दिन वनस्पति विज्ञान के 148 छात्र छात्राओं को गांव-गांव में जाकर पौधारोपण करने हेतु शपथ दिला कर पौधे सौपें गए। पौधारोपण अभियान की संयोजक डॉ सरिता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी पढ़ते हैं, जो पूरे एक सप्ताह महाविद्यालय से पौधे लेकर अपने अपने गांव में जाकर पौधारोपण करेंगे तथा ग्रामवासियों को तथा पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाएंगे। डॉ सरिता ने बताया कि पौधारोपण अभियान में राजकीय महाविद्यालय ने 1000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों को गांव गांव में पौधारोपण के लिए रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन चिंता का सबसे बड़ा विषय है जिसके लिए विशेष रूप से छात्र शक्ति को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में वनस्पति विज्ञान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवम एनसीसी के कैडेट्स अहम भूमिका निभाएं।इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ सारिका शर्मा, डॉ पवन शर्मा, डॉ राजधारी यादव, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।