बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहसवान इकाई द्वारा स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत पन्नालाल इंटर कॉलेज में छात्र संवाद का कार्यक्रम अयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अंकित पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर विद्यार्थी शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में परिवर्तित करते हुए छात्र हित और राष्ट्र हित की के निरंतर संघर्ष कर रहा है। पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात् कर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने का काम अभाविप स्थापना काल से ही करती आ रही है।विद्यार्थी कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है’ इस संदर्भ वाक्य के द्वारा विद्यार्थियों में देश और समाज के कल्याण हेतु एकजुट होने त्याग व सेवा का के भाव को जागृत करना हमारा ध्येय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सुजीत सिंह ने कहा कि छात्रों को अभाविप से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे व्यक्तित्व में परिवर्तन सम्भव हो। सहसवान के विस्तारक राजवीर गुर्जर ने संगठन से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभाविप अपने विभिन्न आयामों, प्रकल्पों एवं गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में समाजसेवा एवं राष्ट्र प्रथम के मंत्र को धारण करने वाला संगठन है। इस अवसर पर अजय शर्मा ,शेर सिंह,रामसेवक आदि सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।