चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास कर्वी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. सदर एसडीएम राम प्रकाश ने बताया कि मृतकों में एक ऑटो चालक शामिल है, जिसका नाम राजा है. जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, पहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ प्रबल सिंह ने बताया कि 8 लोग बुरी तरह इंजर्ड हैं. उनके सर पर चोटें आई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.