ओखला फेज -1 में एक कपड़े बनाने वाली यूनिट में लगी भयंकर आग, दमकल गाड़ियां मौके पर

3ebfb77c961bd459561e20beb24ca4e0fc9794c1d92e5acf3413add86272e424

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम ओखला फेज -1 में एक कपड़े बनाने वाली यूनिट में आग लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची. 10 से ज्यादा फायर टेंडर आग बुझाने की कोशिश कर रहे है. फिलहाल,जानमाल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.