र्सिंग होम और एंबुलेंस माफिया के साथ गठजोड़ पुलिस के लिए सरदर्दी

गोरखपुर। नर्सिंग होम और एंबुलेंस माफिया के साथ गठजोड़ अब पुलिस के लिए सरदर्दी बन रहा है। इस गठजोड़ में शामिल होने के शक में पुलिस वालों के कार्रवाई के बाद अब सख्ती की जा रही है। इसी के चलते रविवार को आधी रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट पर बवाल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस माफिया को रोकने की कोशिश की तो उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। उसके बाद दबंगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। पुलिस ने चार को पकड़ लिया, मगर उनमें चार बदमाश चकमा देकर भाग गए। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई तो चमका देकर चार आरोपी फरार हो गए, जबकि अन्य चार मौके से दबोच लिए गए। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट, उत्पात करने, सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने व 7 सीएलए की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने एक प्राइवेट एंबुलेंस व माफिया की कार को जब्त करते हुए सीज कर दी। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। चौकी प्रभारी ने तहरीर में लिखा है कि रविवार की देर रात मेडिकल काॅलेज परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। मेडिकल काॅलेज के बाहर उत्तरी गेट पर चेकिंग के दौरान अचानक से एक सफेद रंग की कार बड़ी तेजी के साथ आते हुए दिखाई दी। आरोप है कि टाॅर्च की रोशनी से इशारा करके रोकने रोकने पर चालक ने कार उन पर चढ़ाकर भागने की कोशिश की। जबरन रोका तो कार से पांच दबंग निकले और पुलिसवालों पर अचानक हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज को धमकी देते हुए कहा कि एंबुलेंस का चालान किया जा रहा है, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे..देख लेंगे। आरोप है कि मनबढ़ों ने पुलिसवालों को गाली देते हुए चारों तरफ से घेर लिया। थोड़ी देर में आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच मेडिकल चौकी से और पुलिसकर्मी आ गए। पुलिसवालों की संख्या बढ़ती देखकर धमकी देते हुए एंबुलेंस माफिया भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनमें से चार को पकड़ लिया। चिलुआताल के फत्तेपुर निवासी रिजवान, मुहम्मद अकशिम व रियासुद्दीन और मिर्जापुर एफसीआई रोड निवासी औरंगजेब के रूप में हुई है। मौके से इनके साथी आसिफ अली उर्फ गोलू निवासी फतेपुर थाना चिलुआताल व तीन अज्ञात फरार हो गए। गुलरिहा पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर रविवार की रात पांच नामजद, तीन अज्ञात समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।