उझानी। कोतवाली क्षेत के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी जा रहे बाइक सवार न्यायिक कर्मचारी को टक्कर मार दी। जिससे न्यायिक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। न्यायिक कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के शिमला मेडिकल स्टोर के सामने मौहल्ला नाहर खां सराय में रहने वाले विवेक शर्मा (25) पुत्र रामदास शर्मा सहसवान में न्यायिक कर्मचारी के पद पर तैनात थे ।आज सुबह वह अपनी बाइक से सहसवान ड्यूटी करने जा रहे थे। वह आज सुबह साढ़े नौ बजे के समीप जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर सिंह हवेली के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे न्यायिक कर्मचारी विवेक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।वहीं पुलिस ने ट्रक और ट्रक के चालक को पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विवेक शर्मा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।