बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में शिव मंदिर पर हर वर्ष लगने वाले महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन बीती गुरुवार की रात भाजपा नेता शंकर रूद्र गुप्ता ने फीता काट और भगवान शिव की आरती कर किया। उन्होने कहा कि रिसौली का शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक है और यहां क्षेत्र के कोने-कोने से श्रध्दालु यहां पहुंचते हैं। इस मेले में क्षेत्र की संस्कृति के दर्शन होते हैं। इसके माध्यम से लोगों को एक-दूसरे से मेल-मुलाकात करने का मौका मिलता है। आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में ये मेले सुकून भी देते हैं। गोपाल सिसोदिया ने कहा कि सालों से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है। यह मेला पांच दिवसीय होता है। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिसौदिया, मुन्ना बाबू शर्मा, सतेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, आकाशदीप, स्वदेश कुमार, सनी सक्सेना आदि मौजूद रहे।