उन्नाव। पुरवा कस्बे के लंगरपुर चौराहा के पास बने एक मकान में किराए के कमरें में रह रहे युवक का शव फंदे से लटका मिला। दुर्गंध आने की सूचना पर पुलिस ने जांच की। शव कई दिन पुराना है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली के गांव लंगरपुर निवासी मिश्रीलाल का पुरवा-उन्नाव मार्ग पर लंगरपुर चौराहे पर मकान बना हुआ है। वह परिवार के साथ जम्मूकश्मीर में रहते हैं। यहां उन्होंने करीब दस दिन पहले एक (35) वर्षीय युवक को किराए पर कमरा दिया था। शनिवार को घर से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच जांच की, तो लोहे का शटर अंदर से बद था। शटर कटवाकर अंदर पहुंचे, तो देखा शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था। शिनाख्त के लिए कमरे में पड़े युवक के कपड़ों की तलाशी ली, तो उसमें भी कुछ नहीं मिला। मकान को फोन मिलाया, तो बंद जा रहा था। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आसपास लोगों ने दस दिन पहले युवक के आने की जानकारी दी। जांच की जा रही है फिलहाल शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। युवक कहां रहता है, क्या करता है इसका पता अभी नहीं लग पाया है। मकान मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। शव के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जल्द ही पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।