बदायूँ में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से छात्रा समेत तीन लोगों की मौत

बदायूँ। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव नगासी की रहने वाली छात्रा की आज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जूनियर हाई स्कूल मौजमपुर में कक्षा 6 की छात्रा थी अंशिका स्कूल से घर लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत।छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम इधर उसहैत थाना क्षेत्र के गांव दुर्जन नगला के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। घर लौट रहे युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर हुई मौत।उसहैत से वापस अपने गांव मुगरिया नगला लौट रहे थे मृतक बबलू और रामवीर। उसहैत से मुगरिया नगला लौटते समय दुर्जन नगला के पास आकाशीय बिजली गिरने से हुई दोनो युवकों की मौत। युवकों की मौत होने से परिवार में मचा कोहराम।परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। बदायूं में मूसलाधार बारिश के चलते बदायूं शहर जलमग्न हुआ घर दुकानों और सरकारी कार्यालयों में पानी घुसा। शहर में 10:00 बजे के आसपास मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया जिधर देखो हर तरफ तीन से 4 फीट पानी ही पानी नजर आ रहा था शहर के 6 सड़का, जोगीपुरा, सुभाष चौक, ब्राहमपुर, मथुरिया चौक आदि जगह पर पानी भरा हुआ था।

पनबढ़िया बिजली, रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड और घरों में 3 से 4 फुट पानी घुस गया। जगह जगह पानी से निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही पानी भरे होने के कारण दुकानदारों ने दुकानें ने भी अपनी दुकानें नहीं खोली। सड़क पर खोखे पानी में जलमग्न हो गए। बारिश का पानी घरों,दुकानों,सरकारी कार्यालय में घुस गया,जिससे काफी दिक्कत हुई। बारिश थमने के कई घंटे बाद तक जलभराव रहने से यातायात बाधित रहा। गांधी ग्राउंड के अंदर और बाहर तालाब बन गया। प्रदर्शनी बंद कर दी गई है। शहर के प्रवेश द्वार मंडी समिति के पास तो बदहाल सड़क पर कई फिट पानी भर गया,यह अब कई दिनों तक भरा रहेगा। जिससे आवागमन बाधित रहेगा। इधर बिल्सी के अंबियापुर में बारिश का पानी घरों में घुस गया। काफी देर तक जलभराव रह। गांव बांस बारोलिया में बारिश से जलभराव हो गया। मक्का और अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। बिल्सी के शहजाद नगर खेड़ा में इतना भयंकर जलभराव हुआ कि लग रहा है कि जैसे कोई बांध टूट गया हो इतना तेज पानी का बहाव है।