मुजरिया। कोल्हाई में अमृत मानसरोवर तालाब का निर्माण घटिया सामग्री से हुआ था। मानक के विपरीत इसका निर्माण कराया गया। इसी वजह से यह बरसात में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।गांव का गंदा पानी तालाब के बांध को तोड़कर उसमें भर गया। तालाब में गंदा पानी चले जाने से अमृत मानसरोवर तालाब का स्तर खराब हो गया है। जबकि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव के निर्देश पर सहायक इंजीनियर ने गांव के गंदे पानी के निकास को एक नाला नवनिर्माण का एस्टीमेट बनवा कर संबंधित ठेकेदार को सौंपा। ठेकेदार ने उक्त नाला निर्माण गांव के गंदे पानी का निकास का प्रबंध नही करके तालाब मैं गांव का गंदा पानी प्रवेश कर गया। गांव वाले इसका जिम्मेदार असिस्टेंट इंजीनियर एवं जिला पंचायत तथा उक्त ठेकेदार को बता रहे हैं।