टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में रोज एक नया रायता फैलता है। इस सीरियल में मेकर्स इतने सारे टर्न और ट्विस्ट लेकर आते हैं, जिसे देख दर्शकों के भी होश उड़ जाते हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में ‘अनुपमा’ अमेरिका जाने के लिए तैयार है। सीरियल का ट्रैक काफी दिनों से इसी पर चल रहा है और बीते एपिसोड में अनुपमा को शाह हाउस में शानदार फेयरवेल पार्टी मिली, जिसके बाद अनुपमा कपाड़िया हाउस अपने अनुज के पास गई। यहां पर माया ने तमाशा करने में कमी नहीं रखी। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अनुज का सब्र टूटता हुआ नजर आएगा। अनुपमा की मां भी आपा खो बैठेगी। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि माया अनुपमा और अनुज पर तेज-तेज चिल्लाते हुए कहेगी कि तुमने मुझसे पीछा छुड़ाने के लिए ये तरीका निकाला है। इस दौरान अंकुश माया को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वह शांत नहीं होती। तब अंकुश बोलेगा, ‘तुम मेरे भाई की जिम्मेदारी नहीं बोझ हो। गले में पड़ा हुआ पत्थर हो। पता नहीं कौन सी घड़ी में मेरे भाई ने तुम्हारी जिम्मेदारी उठाई थी।’ इसके बाद माया पर अनुज का गुस्सा भी फटेगा और बोलेगा कि क्या बार-बार मेरे अमेरिका जाने की बात लगा रखी है। मैं अपने काम के सिलसिले में जा रहा हूं। इस दौरान अनुज माया के सामने ये भी कहता है कि मैं अनुपमा के प्यार करता हूं। तुम हो कौन। तुम सिर्फ मेरी बेटी की बायोलॉजिकल मां हो और कुछ नहीं। सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज की बात सुनने के बाद माया जोर-जोर से हंसने लगेगी, तब अनुज आगे आकर कहेगा, ‘तुम अपना पागल बंद करो।’ हालांकि, माया शांत नहीं होती और अनुपमा को पकड़कर कहेगी कि तुम मुझे और अनुज को छोड़ क्यों नहीं देती हो। तुम मुझे मेंटल अस्पताल ले जाना चाहती हो। इस दौरान अनुज, माया और अनुपमा के बीच में आकर खड़ा हो जाएगा। इस बात से माया का पारा और चढ़ेगा और वह बार-बार बोलेगी तुम मर क्यों नहीं जाती हो। माया की ये बात सुनते की अनुपमा की मां गुस्से में बौखला जाएगी और माया को जोरदार थप्पड़ मारेगी। अनुज भी अपना गुस्सा काबू करने की कोशिश करेगा।