बदायूँ में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो और बच्चों की मौत
बदायूँ। धान की रोपाई करने जा रहे दो बच्चे गंगा एक्सप्रेस वे के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गये। जैसे ही बच्चे गिरे बैसे ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये और परिजनो को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गड्ढे से बच्चों को पानी से निकालकर सीएचसी बिसौली ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी। वहीं एसडीएम , सीओ बिसौली , इस्लामनगर थाना पुलिस बिसौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। परिजन ठेकेदार को मौके पर बुलाने को लेकर परिजनों में गुस्सा फूट गया। परिजनों ने गंगा एक्सप्रेस- वे पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया है। अधिकारी व पुलिस प्रशासन परिजनों को समझाने में लगे।

थाना उघैती क्षेत्र के एपुरा गांव में गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य चल रहा है जिसके लिए गड्ढा खोदकर डाल दिये गए हैं। शनिवार को सुबह लगभग दस बजे गांव निवासी तसब्बर का 10 वर्षीय बेटा फुरकान व सफी का 12 वर्षीय बेटा समीर धान की रोपाई करने के लिए घर से खेत को निकले थे। दोनो किशोर गंगा एक्सप्रेस- वे को खोदे गये गड्डे में भरे पानी को देखने लगे। बताया जा रहा है कि अचानक किनारे से मिट्टी धसक गयी और दोनो बच्चे पानी भरे गड़डे में जा गिरे। दोनो बच्चों के चीखने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मचा दी। देखते ही देखते गांच समेत परिजन मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना पुलिस को दी और बच्चों को बमुश्किल पानी से निकाला जा सका।सीएचसी बिसौली भेजा गया जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। देखते ही देखते एसडीएम बिसौली विजय कुमार मिश्रा, सीओ पवन कुमार, बिसौली कोतवाली पुलिस, इस्लामनगर थाना पुलिस व उघैती पुलिस घटना स्थल पहुंच गयी। प्रशासन व गंगा एक्सप्रेस- वे के अधिकारियों के खिलाफ परिजनो का गुस्सा फूट गया। परिजनो ने गांव वालो के साथ दोनो शव गंगा एक्सप्रेस- वे पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। पुलिस प्रशासन व अधिकारी परिजनो को शांत कराने में लगे हैं। वहीं परिजन ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।













































































