गोरखपुर। रामगगढ़ ताल क्षेत्र स्थित नीर निकुंज, वाटर पार्क शुक्रवार को जमींदोज किया गया। वर्ष 2019 में वाटर पार्क का अनुबंध गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने खत्म कर दिया था। जीडीए ने आवंटियों को पार्क से सामान ले जाने को कहा था, लेकिन उसे खाली नहीं किया गया था। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। इस पार्क की जमीन पर प्रदेश सरकार ने कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, 28 अक्टूबर 2005 को मेसर्स केआर एम्यूजमेंट एंड रिसार्ट्स पार्क रोड के रोहित अग्रवाल ने मिस्टर कुक रेस्टोरेंट के जरिए जीडीए से वाटर पार्क की स्थापना का करार किया था। इस करार से जुड़ा पूरा करार 18 अक्टूबर 2007 में हुआ। जीडीए 12 एकड़ जमीन आवंटित किया। 8 नवंबर 2019 को वाटर पार्क का अनुबंध निरस्त हो गया था।