वाराणसी। काशी की बेटी ने मायानगरी मुंबई में अपना परचम लहराया है। सारनाथ की रहने वाली श्वेता राय कनक जल्द तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम प्रसिद्ध कलाकार शैलेश लोढ़ा के साथ टेलीविजन पर दिखेंगी। बताया जा रहा है कि दो एपिसोड की शूटिंग हो गई है जो जल्द ही अपने निश्चित दिन और समय पर प्रसारित होंगे। श्वेता राय ने अपने साहित्यिक सफर की शानदार शुरुआत शेमारू टीवी पर प्रसारित टेलीविजन शो “वाह भाई वाह” जैसे बड़े मंच से किया। श्वेता के पिता का नाम संतोष राय और माता का नाम गीता राय है। श्वेता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा है। श्वेता ने बताया कि वो समाजशास्त्र से स्नाकोत्तर हैं और अब विधि (law) की पढ़ाई कर रही हैं। श्वेता की छात्र राजनीति में काफी सक्रियता रही है साथ ही वो सामाजिक गतिविधियों में सदैव तत्पर रहती हैं। वो बताती हैं कि समसामयिक विषयों पर लिखना और कविताओं के प्रति प्रेम ही है जो खींचकर मुझे मुंबई तक ले गया। जिसके पीछे मां का भरपूर स्नेह,वात्सल्य,समर्थन साथ ही मित्रों का सहयोग है।