मैनपुरी। पशु चराने गए युवक की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। घर वालों को पता चला तो घर में चीख पुकार मच गई। परिजन ने इसकी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। घटना कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव टीकराहार की है। गांव निवासी किसान अवनीश (35) मंगलवार की शाम खेत पर पशु चराने के लिए गया था। शाम करीब 5:30 बजे बारिश होने लगी। इसी बीच कड़क के साथ उसके आसमानी बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने देखा तो परिजन को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।