कानपुर। युवक की हत्या कर तीन बोरियों में शव के टुकड़ों को ई-रिक्शा से लाकर चुन्नीगंज अपोलो अस्पताल रोड पर फेंका गया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद एक वीडियो में ई-रिक्शा चालक तीन बोरी ले जाते दिखाई दिया है। पुलिस अब चालक की शिनाख्त में जुटी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपोलो अस्पताल वाली रोड स्थित जमुनिया बाग गली में तीन सफेद बोरियों में युवक के शरीर के चार टुकड़े मिले थे। अभी तक न शव की शिनाख्त हो सकी है और न ही हत्यारों का पता चला है। जांच के दौरान पुलिस ने रास्तों के सीसीटीवी खंगाले हैं। इसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात करीब पाने तीन बजे एक ई-रिक्शा चालक लालइमली से चुन्नीगंज की ओर आता दिखाई दिया। उस रिक्शे पर तीन बोरियां भी रखी थीं। रिक्शे के पीछे एक बाइक सवार भी आता दिखाई दिया है। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि हत्यारे ने पहले रेकी की, इसके बाद शव को ठिकाने लगाया। इसके बाद वापस लालइमली की ओर से निकल गए। यहीं, बिजली के पोल के नीचे तीन सफेद बोरियां देखी गईं। बोरियां खुलवाकर देखीं, तो शव के टुकड़े- टुकड़े मिले। मंगलवार को डॉक्टरों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार युवक को पहले बेहोश किया गया। इसके बाद कटर मशीन से शरीर को तीन टुकड़ों में किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक के शरीर में खून नहीं मिला है। माना जा रहा है कि हत्या के बाद अगर शव काटा जाता जो खून अंदर जम जाता, मगर यहां ऐसा देखने को नहीं मिला। चूंकि गर्दन नहीं है, इसलिए गला दबाने या गला काटने का तथ्य सामने नहीं आ सका। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि शव के टुकड़ों को बोरी के अंदर भी तीन-चार पन्नी में भरे गए थे।