कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जन्मदिन केक काट कर मनाया

बदायूं। कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया । कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत प्रथम बार जिला कांग्रेस कार्यालय पर आगमन पर अजीत यादव का फूल माला से स्वागत किया गया एवं राहुल के जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। स्वागत सभा एवं गोष्टी में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की हमारे जननायक राहुल गांधी ने जिस रास्ते पर चलते हुए मोहब्बत की दुकान खोल कर नफरत का व्यापार बंद किया है आज उनके 53वें जन्मदिन पर हम सब लोग उनका अनुकरण करते हुए इस बात की शपथ लें कि हम लोग भी अपने अपने क्षेत्र में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे और नफरत का बाजार बंद करायेंगे , उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर अजीत यादव का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कई अन्य संगठनों में रहकर अजीत यादव ने जो संघर्ष किया है वह निश्चित रूप से बदायूं जनपद में उनके कांग्रेस में आने के बाद बदायूं कांग्रेस में कुछ नए तेवर संघर्ष के साथ नजर आएंगे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत यादव ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हमेशा फासिस्ट ताकतों के विरोध की राजनीति की है और आज मैंने अगर कांग्रेस ज्वाइन की है तो इसीलिए की है कि इन फासिस्ट ताकतों को हटाने की अगर क्षमता है तो केवल कांग्रेस पार्टी में ही है, और मैं विश्वास दिलाता हूं कांग्रेस संगठन के व्यक्ति जिस तरीके की संघर्ष की अपेक्षा मुझसे रखते हैं मैं फासिस्ट ताकतों के साथ विरोध और संघर्ष की राजनीति करता हुआ उनके साथ खड़ा दिखाई दूंगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा की जो फासिस्ट ताकतें देश को तोड़ने का काम कर रही हैं आज राहुल ने उनके मंसूबों को पानी फेर दिया है और नफरत की दुकान बंद हुई है और मोहब्बत की दुकानें जगह-जगह खुल रही है जिसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटक है। हमको यह मोहब्बत की दुकान निश्चित रूप से चलाए रखनी है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव,वीरेश तोमर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अंकित चौहान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली जिला कांग्रेस कमेटी sc-st विभाग के अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया ने कहा कि आज राहुल गांधी के जन्मदिन पर हम सबको एकजुटता के साथ राहुल गांधी के डरो मत के नारे के साथ जो हमें सिद्धांत दिया है उसके साथ हम सांप्रदायिक ताकतों के विरोध में संघर्ष करते रहेंगे और उस संघर्ष के बलबूते पर 2024 में सत्ता तक भी पहुंचेंगे। इस अवसर पर नंदन मीडिया कांग्रेस के प्रदेश सचिव शशांक राठौर उपाध्याय ,अल्पसंख्यक कांग्रेस के सचिव जाविर जैदी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नदीममुद्दीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास लास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस सालारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज, नगर कांग्रेस कमेटी बिसौली के अध्यक्ष हरिओम सिंह, नंदन उपाध्याय, अरविंद यादव ,असलम अली, शराफत हुसैन, राशिद अल्वी इसरार अहमद ,शरीफ अली, जाहिद खान , तपन राज गौतम अनिल कुमार यादव ,जाने मोहम्मद ,कैसर अली, आजाद हुसैन ,ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज मोहम्मद अजहर हुसैन, दुर्गेश यादव, अशोक, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने किया।