उझानी। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर में बंधी गाय के ऊपर हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया । जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई । गाय स्वामी ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी है। वही मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया गया है। शनिवार की रात साढ़े आठ बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रहने वाले रोशन सिंह पुत्र जोगराज की गाय घर के बाहर आंगन में बंधी थी तभी अचानक घर के ऊपर गुजर रहा हाइटेंशन बिजली का तार टूटकर गाय के ऊपर गिर गया । हाईटेंशन बिजली तार के करंट से गाय की मौके पर ही मौत हो गई ।गाय स्वामी रोशन सिंह ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और पशु विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी विवेक कुमार ने मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया है।