क्षेत्र की समस्याओं का हो सतत समाधान यही है प्रयास योगेंद्र उपाध्याय
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष गरीब कल्याण और सुशासन के रूप में पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दक्षिण विधानसभा से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में अब तक के विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में आगरा दक्षिण विधानसभा के अलावा संपूर्ण आगरा के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। आगरा शहर की सबसे विकराल पेयजल समस्या के निदान के लिए 2800 करोड़ रुपए की लागत वाली गंगाजल परियोजना के माध्यम से आज दक्षिण विधानसभा के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। शहर से 130 किलोमीटर दूर पालड़ा झाल से 150 क्यूसेक पानी शहर को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शाहगंज जिला पूर्ति योजना को 183 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण कराया जिसमें 7 ओवर हेड टैंक, 4 अंडरग्राउंड टैंक के अलावा चार पंपिंग स्टेशन के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में 107 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई। 190 करोड़ से सीवर समस्या का हुआ समाधान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बहुत बड़े भाग में सीवेज सिस्टम नहीं था। उसके लिए प्रयास कर लगभग 200 करोड़ की परियोजना को 2019 में शुरू कराया जिससे आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 190 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई। इस सीवर लाइन के बिछाए जाने से घड़ी भदौरिया, मारुति स्टेट बालाजीपुरम अलबतिया क्षेत्र के लोगों को बरसों पुरानी समस्या से निजात मिली। एसएन मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए किए सतत प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज के हालात पिछली सरकारों में किसी से छुपे हुए नहीं थे। मेडिकल कॉलेज की दशा सुधारने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री , डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से लगातार संपर्क कर मिनी एम्स स्तर की सुविधाएं शुरू कराने का कार्य कराया। उन्होंने बताया कि जल्द लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल कॉलेज को मिलाकर मेडिकल कॉलेज में अन्य चिकित्सा सुविधाओं का भी विस्तार कराया जाएगा। आगरा के एकमात्र जिला महिला चिकित्सालय की हालात सुधारने के लिए भी 100 करोड़ रुपए की लागत से चिकित्सकीय सुविधाओं युक्त भवन का निर्माण कराया गया। सतत प्रयासों के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज को 17 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई जिससे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अन्य सुविधाओं को विकसित किया जा सके। सड़क गली और कम्युनिटी हॉल के लिए 300 करोड़ के कराए विकास कार्य कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शहर की बड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करीब 300 करोड रुपए की लागत से सड़क गलियों का निर्माण एवं कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया गया। दक्षिण विधानसभा के घर घर में पहुंच रही है पाइप से गैस कैबिनेट मंत्री ने बताया कि टीटी जेड क्षेत्र होने की वजह से आगरा का पेठा उद्योग संकट में था केंद्र सरकार से 2015 से प्रयास किए जिसके परिणाम स्वरूप पीएनजी गैस की आपूर्ति योजना बनी। इसके अंतर्गत पेठा उद्योग के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों में भी पाइप के माध्यम से गैस उपलब्ध कराई गई। आईटी सिटी के लिए करीब 800 एकड़ जमीन की तलाश आगरा बनेगा आईटी हब कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आगरा में टीटी जेड क्षेत्र होने की वजह से उद्योगों में रोजगार की कमी महसूस की जाती है इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई आईटी नीति के तहत टी टी जेड क्षेत्र में आईटी उद्योग के विकास के लिए प्रयास किया जिससे आगरा और आसपास के जनपद के युवाओं को रोजगार के साथ नई तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा। शास्त्रीपुरम क्षेत्र में आईटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है जल्द इसका उद्घाटन कराया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन के माध्यम से 800 एकड़ जमीन चिन्हित करने का प्रयास चल रहा है, जहां पर आईटी सिटी डवलप की जाएगी। इसके अलावा आगरा में नक्षत्र शाला और साइंस पार्क विकसित कराने के लिए भी 15 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए हैं जल्द यह योजना धरातल पर मूर्त रूप लेकर आगरा को एक नई पहचान देगी। छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक से आगरा को मिलेगी नई पहचान प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्रपति शिवाजी के शोर्य का अध्याय आगरा से जुड़ा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विचार-विमर्श के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ी हुई यादों को चिरस्थाई करने के लिए शिवाजी स्मारक और छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम विकसित करने का प्रयास किया। इस तरह का म्यूजियम बनने से सांस्कृतिक चेतना और पर्यटन के क्षेत्र को नए आयाम मिलेंगे। इस योजना के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी को कैद रखने वाले स्थान पर उनकी 100 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ उनके जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न शौर्य गाथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा । 19 एकड़ का जोनल पार्क ब्रज की धरोहर के रूप में होगा विकसित कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 19 एकड़ का जोनल पार्क बनाया गया है इस पार्क को गीता गोविंद वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। गीता गोविंद वाटिका में भगवान श्री कृष्ण और ब्रज से जुड़ी हुई बाल लीलाओं से गीता काल तक की घटनाओं को चित्रों द्वारा पत्थर पर उकेर कर दर्शाने के साथ-साथ वाटिका के एक भाग में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ देश की संस्कृति संस्कार और सभ्यता का संगम गीता वाटिका में देखने को मिलेगा। इनकी रही मौजूदगी सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय , राजीव लवानियां, डॉ अलौकिक उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रताप सिंह, पीआरओ सियाराम प्रजापति, मंडल अध्यक्ष धीरज जैन, प्रदीप उपरेती, ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ, श्याम शर्मा, राजवीर सिंह धाकड़, सुनील करमचंदानी, राजेश प्रजापति सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।